सीएचसी अधीक्षक की शह पर चल रहीं अवैध पैथालॉजी लैब

बीते दिन एसीएमओ ने छापामारी कर कई लैब की थी सील
शमशबाद, समृद्धि न्यूज। नगर के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप रुप से संचालित पैथालॉजी लैब संचालक स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को चुनौती दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद नगर में अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब का संचालन करने वाले लोगों की तानाशाही कहा जाए तो ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि कुछ दिन पूर्व एसीएमओ ने शमशाबाद क्षेत्र के कस्बा चिलसरा, शमशाबाद तथा मंझना, नवाबगंज में छापामारी कर कार्रवाई की थी। इस छापापारी में कई लैब संचालकों की लैबों को सील कर दिया गया था। इसके बावजूद भी एसीएमओ ने छापामारी करते हुए कई लैब संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की थी। जानकार लोगों की मानें तो नगर में सीएचसी अधीक्षक की शह पर लगभग 9 लैब अवैध रूप से संचालित हैं। जहां मनमाने तरीके से मरीजों के खून की जांच की जाती है। सबसे बड़ी बात यह है यहां अवैध रूप से संचालित पैथालॉजी लैब केंद्र पर होने वाली जांच भी अलग-अलग तरीके से की जाती है। जिसको लेकर जानकर लोग बताते हैं कि लैव संचालक इस तरह की जांच कर मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस तरह की जांच कभी भी किसी भी मरीज की मौत का कारण बन सकती है।
वहीं सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है शमशाबाद नगर में आधा दर्जन से अधिक पैथालॉजी केंद्र हैं। जहां मरीजों के खून की जांच की जाती। जांच के नाम पर सैकड़ों रुपया वसूले जा रहे हैं। मालूम रहे नगर में इस समय अवनी पैथालॉजी के संचालक दीपक व सोहेल जो कि सीएचसी के ठीक सामने संचालित हो रही हैं। क्या सीएचसी अधीक्षक को ये नजर नहीं आ रही हैं। नवजीवन पैथालॉजी का संचालन शिवम कुमार द्वारा किया जा रहा है जो कि टाकीज तिराहा के पास संचालित हैं, ये भी सीएचसी अधीक्षक को नजर नहीं आ रहा है। नैगवा रोड स्थित इंडियन पैथालॉजी जिसका संचालन अमन कुमार द्वारा किया जा रहा है।

इस पर भी अधीक्षक की नजर नहीं पड़ रही है। न्यू पैथालॉजी का संचालन निखिल द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा लाईफ लाइन पैथालॉजी का संचालन विपिन कुमार द्वारा किया जा रहा है जो कि गंगा रोड पर स्थित है। ये भी सीएचसी अधीक्षक को दिखाई नहीं पड़ रहा है। वहीं पुराना बिजली घर के पास स्थित आर0के0 पैथालॉजी जिसका संचालन नवनीत कुमार द्वारा किया जा रहा है। मार्डन पैथालॉजी का संचालन साकिब द्वारा किया जा रहा है जो कि त्रिपाठी नर्सिंग होम के पास है। ये भी सीएचसी अधीक्षक को दिखाई नहीं पड़ रहा है। वहीं नगर में ही हिंद पैथोलॉजी जिसका संचालन नाजिम खां द्वारा किया जा रहा है, जो नया बस अड्डा के पास में है। इन सब पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है। वहीं दबी जुबान एक लैब संचालक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि सभी लैब से एक मोटी रकम चड़ावे के तौर पर बॉस को भेज दी जाती है, क्योंकि बॉस द्वारा ही लोगों को जांच हेतु पैथालॉजी लैब पर भेजा जाता है। जहां से बॉस को कमीशन भी भेज दिया जाता है सूत्रों के मुताबिक नगर में अवैध रुप से संचलित पैथोलॉजी केंद्र जिनमें ज्यादातर बिना लाइसेंस के ही संचालित हैं। सूत्रों के अनुसार हिंद पैथोलॉजी का संचालक नाजिम खाँ निवासी मोहल्ला गढ़ी अपने आप को स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी का खास गुर्गा बताता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *