शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैजबाग में आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी जांच करवायी।
जानकारी के अनुसार रविवार को फैजबाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर कल्पना कटियार, फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह राजपूत, एएनएम शशी सक्सेना, अलका एलटी, राजेश कुमार वार्ड ब्याय ने आये मरीजों की जांचें कीं। इस दौरान मेले में करीब ३७ मरीज आये। १६ मरीजों की जांच की गयी। जिसमें १० डायबिटी तथा 06 मलेरिया निगेटिव निकले। एएनएम शशी सक्सेना द्वारा महिला लाभार्थियों को परिवार नियोजन की जानकारी दी गई। खांसी, जुखाम, बुखार, दाद, खाज, खुजली के मरीज देखें और उन्हें दवाइयां दी गईं। हालांकि बरसात के चलते आरोग्य मेले में मरीजों की संख्या कम रही। चिकित्सकों का कहना है कि जो भी मरीज आये थे। उनकी जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गयीं। ग्रामीणों का कहना है कि आरोग्य मेले से ग्रामीणों को काफ लाभ हो रहा है।