क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

सभी से त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। रामलीला तथा बाराबफात के त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने के लिए क्षेत्राधिकारी कायमगंज के नेतृत्व में शमशाबाद थाने में व्यापार मंडल तथा समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों से शान्ति के माहौल में त्योहार मनाए जाने की अपील की।
जानकारी के अनुसार जहां एक ओर रामलीला कमेटी के बैनर तले रामलीला की तैयारियां की जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समाज में भी बाराबफात का त्योहार खुशियों के माहौल में मनाए जाने की जोरदार तैयारियां शुरू हो गई हैं। त्योहारों को खुशियों के माहौल में मनाए जाने के लिए शनिवार को शमशाबाद थाने में क्षेत्राधिकारी कायमगंज के नेतृत्व में शांत कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगर के सभ्रांत लोगों, समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों तथा व्यापार मंडल के नेताओं ने भाग लिया। बैठक में क्षेत्राधिकारी ने सभी लोगों से धार्मिक त्योहारों को खुशियों के माहौल में मनाए जाने की अपील करते हुए कहा शमशाबाद नगर क्षेत्र की मिशाल है यहां जो भी त्योहार मनाए जाते वह दोनों समुदाय के लोगों के सहयोग से मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा धार्मिक त्योहारों को खुशियों के माहौल में मनाए जाने के दौरान कुछ अराजकतत्व माहौल बिगाडऩे का प्रयास करते हैं अथवा अराजकता के जरिए विघ्न डालने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखी जाए। त्योहारों के बीच शरारतीतत्व विघ्न डालने की कोशिश करें, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी जाए। क्षेत्राधिकारी ने उपस्थित लोगों से सुझाव भी मांगे। बैठक में जिम्मेदार लोगों ने क्षेत्राधिकारी कायमगंज के व्यक्तित्व की प्रशंसा की। बैठक में भाकियू अराजनैतिक गुट के जिला महासचिव एवं व्यापार मंडल शमसाबाद के नगर अध्यक्ष संजय गंगवार, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अवधेश पांडे, मुफ्ती मोहम्मद जफर अहमद काश्मी, खुशहाल मियां, राकेश गुप्ता, कन्हैया भारद्वाज, सलमान अहमद, राजू भारद्वाज, श्रीसिद्धिविनायक कमेटी शमशाबाद के अध्यक्ष योगराज सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *