शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद में रामलीला कार्यक्रम को लेकर रामलीला कमेटी की थानाध्यक्ष ने बैठक ली। जिसमें उक्त कार्यक्रम को सामंजस्यपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गयी।
जानकराी के अनुसार रामलीला कार्यक्रम दिनांक २८ सितंबर से शुरु हो रहा है। जो १४ सितंबर तक चलेगा। इस दौरान रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष के समक्ष कई समस्यायें रखीं। जिसमें अवर अभियंता जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने हेतु हुई क्षतिग्रस्त सडक़ों को जल्द ही मरम्मत कराने हेतु निर्देशित किया गया एवं रामलीला भ्रमण मार्ग की मरम्मत हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। नगर पंचायत कर्मचारियों व सफाई नायक को लाइट व सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु आदेशित किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष तरून सिंह भदौरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फारुकी, अवर अभियंता जल निगम, रामलीला अमेठी अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय, महामंत्री संजय गंगवार, कोषाध्यक्ष राजू भारद्वाज, साजिद अंसारी (सभासद), विक्रम दिवाकर (सभापति), मुवीन आलम (सभासद प्रतिनिधि), ज्ञान सिंह पाल (सभासद), दीपक शाक्य, रवि पाण्डेय, दीपक श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।