उपचुनाव में जीत हासिल कर श्रीनिवास बने उगरपुर के प्रधान

*निकटतम प्रतिद्वंदी सत्यपाल को 30 मतों से हराया
*कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो घंटे में ही निपट गयी मतगणना

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम उगरपुर मेंं ग्राम प्रधान मदनलाल बाल्मीकि की बीमारी से हुई मौत के कारण हुए उपचुनाव में श्रीनिवास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सत्यपाल को 30 मतों से पराजित करके प्रधानी पर कब्जा जमा लिया। जीत की घोषणा होते ही श्रीनिवास के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सुरक्षा बलों ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया और सुरक्षित घर तक पहुंचाया। जीते हुए प्रत्याशी के समर्थक जश्न में डूबे दिखायी दिये। बताते चले कि घोषित कार्यक्रम के अनुसार उपचुनाव के लिए ३ मार्च को मतदान कराया गया था।
शनिवार को उप जिलाधिकारी कायमगंज तथा क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में मतगणना हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उपचुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे 4 प्रत्याशी श्रीनिवास, सत्यपाल, राजकुमार तथा रामनिवास के भाग्य का फैसला होना था। जिसमें 410 मत प्राप्त करके श्रीनिवास ने 380 मत प्राप्त करने वाले सत्यपाल को 30 मतों से पराजित कर दिया। वहीं राजकुमार को 36 व रामनिवास को मात्र 4 मत लेकर ही संतोष करना पड़ा।
निर्वाचन अधिकारी/भूमि संरक्षण अधिकारी उपेंद्र नाथ शर्मा के निर्देशन में मतगणना हुई व चुनाव परिणाम घोषित किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई मतगणना सुबह 8 बजे शुरु हुई और 11 बजे परिणाम घोषित कर दिया गया। मतगणना स्थल पर एसडीएम कायमगंज नरेन्द्र सिंह एवं सीओ सोहरब आलम ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आरओ ने बताया कि 7 मत पत्र निरस्त कर दिये गये। विजय प्रत्याशी के समर्थक खुशी मनाते रहे और पराजित प्रत्याशियों के खेमे में सन्नाटा पसरा रहा।

विजेता प्रत्याशी श्रीनिवास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *