शमशाबाद,समृद्धि न्यूज। घटना के बाद घर परिवार में कोहराम खुशियों के माहौल में होली पर्व मनाए जाने के सपने हुए चकनाचूर,
आगजनी की घटना में बर्बाद हुए ग्रामीणो को कोटेदार ने खाद्यान्न उपलब्ध कराया पीड़ित परिबार को सुनी सुनी आँखों से किसी रहनुमा के आने तथा सहायता किये जाने की उम्मीद,
आगजनी की घटना की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों बिबरण के अनुसार विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र की गंगा कटरी में बसे गांव जटपुरा कैलियाई जहां सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब 2 ग्रामीणों की झोपड़ियां उस समय जलकर खाक हो गई जब घर परिवार की महिलाओं द्वारा घर के अंदर खाना बनाया जा रहा था बताते है खाना बनाने के बाद चूल्हे से निकलने वाली राख जिसे चूहे के सामने लगा दी गई थी अचानक तेज हवाओं के झोंके से राख से निकली चिंगारी शोला बन गई और दोनो भाइयों के आशियानों को जलाकर खाक कर दिया बताया गया है जटपुरा कैलियायी निवासी सगे भाई शिशु पाल सिंह तथा राजवीर सिंह दोनों की झोपड़ियां पैतृक जमीन पर है दोनों भाई परिवार के साथ जजोपड़ियो में निवास कर रहे थे आगजनी की घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया शनिवार की सुबह 10 बजे के करीब पीड़ित परिवार की महिलाओं द्वारा बच्चों के लिए खाना बनाया गया था राख जिसका चूल्हे के पास ढेर लगा दिया गया था अचानक तेज हवाओ के झोंके में चूल्हे की राख से निकली चिंगारी झोपड़ी के ऊपर गिर गई जिससे शिशु पाल की झोपड़ी जोर-जोर से जलने लगी यह नजारा देखते ही घर परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया चारों तरफ चीख-पुकार मच गई सभी लोगों ने किसी तरह घर से भाग कर अपनी जान बचाई इस अगजनी की घटना में दूसरे भाई राजवीर सिंह की झोपड़ी जलकर राख हो गई बताया गया है झोपड़ियों में लगी आग जिसे देख घर परिवार के लोगों द्वारा शोर मचाया गया शोरगुल सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी लोगो ने आग बुझाने की कोशिश की कुछ लोगों ने डीजल इंजन पंपसेट का सहारा लिया कड़ी मशक्कत के बाद आगजनी की घटना पर काबू तो पाया लेकिन सब कुछ स्वाहा होने के बाद अपनी आंखों के सामने जलते आशियाने देख परिवार के लोग बिलख रहे थे खासकर महिलाएं क्योकि होली पर्व की नज़दीकियों को देखते हुए बच्चों के लिए नए नए कपड़े खरीदे गए थे महिलाओं के लिए साड़ियां लाई गई थी यहां तक की हंसी खुशी के माहौल में होली पर्ब मनाने के लिए बाजार से आबश्यक खाद्यान्न भी खरीदा गया था के अलावा दोनों घरों की गृहस्थियों में रजाई गद्दा बिस्तर चारपाई कपड़े खाद्यान्न व अन्य घसरेलु सब कुछ सामान जलकर खाक हो गया आगजनी की घटना की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई वही मदद के तौर पर कोटेदार ने पीड़ित परिवार को खाद्यान्न उपलब्ध कराया होली की तैयारियों में मस्त दोनों परिवार के लोगो को उस वक्त झटका लगा जब कुदरत के कहर ने दोनों भाइयों के आशियाने को आगजनी की घटना के हबाले कर दिया जले घर के सामने महिलाएं तथा बच्चे सूनी सूनी आंखों से अपनी बर्बादी का नजारा देख किसी रहनुमा के आने का इंतजार कर रहे थे।