जनप्रतिनिधि/अधिकारी बदलते रहे, किसी ने नहीं बनवाया रास्ता
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। विकासखंड के गांव छिछोनापुर पट्टी में बने प्राथमिक विद्यालय तक पहुंचने का रास्ता ही विलुप्त हो गया है। पगडंडी से बच्चे विद्यालय पहुंचते है, पगडण्डी के किनारे बड़ी-बड़ी घास खड़ी है। बच्चों के लिए विद्यालय तक पहुंचना एक जोखिम भरा है। शुक्रवार को विद्यालय में पंजीकृत 72 बच्चों में मात्र 45 बच्चे उपस्थित थे। विद्यालय में पांच शिक्षक है। बारिश में विद्यालय के छज्जे पर बिजली के खुले तार रखे है, जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है। प्रधानाध्यपक ब्रजेश कुमार ने बताया कि रास्ते को लेकर ग्राम प्रधान से लेकर उच्चाधिकारियों तक मदद की गुहार लगा चुके है, लेकिन विधालय के रास्ते के लिए अधिकारियो द्वारा कोई रास्ता नहीं निकाला गया। जिससे बच्चों को विद्यालय तक पहुचने में परेशानी उठानी पड़ती है।