चोरों ने दो बंद मकानों का ताला तोडक़र उड़ाये नकदी, जेवर

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। चोरों ने दो मकानों के ताले तोडक़र लाखों के सोने चांदी के जेवरात तथा हजारों की नकदी व सामान पार कर दिया। वहीं दो अन्य मकानों के ताले तोडक़र चोरी का असफल प्रयास किया। चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पसियापुर निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र रामसिंह परिजनों सहित चंडीगढ़ में मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। मकान में ताला लगा हुआ था। बीते दिवस की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा मकान के मुख्य गेट का तोड़ दिया गया और अंदर दाखिल होकर कमरों में रखे बक्से, अलमारी तथा संदूक आदि तोड़ डाले और लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात तथा हजारों की नगदी व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। इसी ग्राम के बहादुर पुत्र गंगाराम परिवार के सदस्यों के साथ बल्लभगढ़ में मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। बहादुर के भी मकान में ताला लगा हुआ था। अज्ञात चोर दीवार के सहारे मकान के अंदर घुसे और कमरों के ताले तोड़ बक्से अलमारी आदि तोड़ डाले और सोने चांदी के गहने कपड़े व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों को हुई। घटना की सूचना ग्राम प्रधान नरसिंह को दी। सूचना के बाद प्रधान ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी की। घटना की सूचना पीडि़त परिवारों को दी गयी। साथ ही शमसाबाद पुलिस को सूचना दी। चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कस्बा पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। बताया गया है जिन ग्रामीणों के घरों में चोरी हुई उन लोगों से भी पुलिस की बात हुई। ग्राम प्रधान नरसिंह ने बताया राजेंद्र, भूपेंद्र सिंह के मकान से अज्ञात चोरों द्वारा 7 लाख के सोने चांदी के गहने तथा 50000 रूपये की नगदी चोरी हुई, जबकि बहादुर सिंह पुत्र गंगाराम के घर से भी सोने चांदी के आभूषणों में सोने के कुंडल, सोने की चेन, चांदी की करधनी, पायल, गुच्ची तथा सोने की अंगूठी व कपड़े सहित लाखों का सामना चोरी हुआ। ग्राम प्रधान ने बताया चोरी की सूचना बहादुर को दी गई थी जिस पर बहादुर ने अपनी बेटी की ससुराल कायमगंज को सूचना दी। सूचना के बाद बेटी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया गया है चोरी गए आभूषणों में ज्यादातर आभूषण उसकी बेटी के ही थे। ग्राम प्रधान के अनुसार पीडि़त परिवार बाहर है। आने के बाद ही पुलिस को तहरीर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया इसी गांव के निवासी लख्मीचंद पुत्र हवलदार तथा प्यारेलाल नत्थू लाल के मकानों को भी अज्ञात चोरों द्वारा ताले तोडक़र चोरी का असफल प्रयास किया गया। ग्रामीणों के अनुसार जिस वक्त अज्ञात चोरों ने लख्मीचंद पुत्र हवलदार तथा प्यारेलाल पुत्र नाथू लाल के मकानों के ताले तोडऩे का प्रयास किया गया उस वक्त अज्ञात चोरों को आहट हुई होगी, जिससे वे फरार हो गए होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *