आलू की खड़ी फसल को उजाड़ रहे आवारा गौवंश

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सरकार के आदेश के बाद भी आवारा जानवरों को गौशाला में बंद नहीं किया जा रहा है। जिससे वह किसानों की मेहनत से तैयार की गयीं फसलों को उजाडक़र उन्हें नष्ट कर रहे हैं। जिससे किसानों में रोष है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र की नगर पंचायत क्षेत्र में घूम रहे आवारा गौवंशों को अखबार में खबर छपने के बाद भी गौशालाओं में कैद नहीं किया जा रहा है। जिससे वह किसानों की मेहनत से तैयार की गयीं फसलों उजाडक़र नष्ट कर रहे हैं। नगर पंचायत कर्मचारी तथा जिम्मेदार इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। नगर पंचायत क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज के आसपास आवारा गोवंशों का इतना आतंक बढ़ गया है कि राहगीरों का निकलना भी दूभर हो रहा है। बताते चलें कि इस समय खेतों में आलू की कच्ची फसल खड़ी हुई है। जिसे आवारा जानवर घुसकर खा रहे है। कई बार इस संबंध में अखबारों में खबरें भी प्रकाशित हो चुकी हैं, लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह से आवारा गौवंशों को पकड़वाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि आवारा गौवंशों को शीघ्र गौशाला में बंद नहीं किया गया, तो वह अपने स्तर से ब्लाक परिसर में जानवरों को बंद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *