फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने एडीएम पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा कि टोल प्लाजा का विरोध किया तो गंैगेस्टर लगाकर जेल में बंद करवा देगें।
बाहिदपुर में नेशनल हाईवे 730सी पर बन रहे टोल प्लाजा के विरोध में भारतीय किसान यूनियन टिकैत पिछले 5 माह से विरोध कर रही है। टोल प्लाजा निकट मुरहास कन्हैया पर प्रस्तावित था। जिसको प्रशासन ने किसानों का धरना प्रदर्शन को रुकवा कर आश्वासन दिया कि हम इसको आबादी में नहीं बनने देंगे, परंतु 5 माह बाद फिर से प्रशासन अपने अडि़य़ल रवैया अपना रहा है। कानपुर बुंदेलखंड जोन के उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने बताया कि वार्ता में एडीएम ने धमकी दी है कि टोल प्लाजा का विरोध करोगे तो गैंगेस्टर की कार्यवाही होगी। इस संपूर्ण घटना की जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को दी गई। इसके पश्चात चौधरी राकेश टिकैत ने धरना प्रदर्शन में स्वयं आने की बात कही। इस अवसर पर प्रभाकांत मिश्रा, छविनाथ सिंह, अरविंद शाक्य, अजय कटियार, लक्ष्मी शंकर जोशी, विजय शाक्य, शिवराम सिंह, कृष्ण गोपाल मिश्रा आदि मौजूद रहे।