फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अधिवक्ता संघ फतेहगढ़ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें कहा गया कि दिनांक 4 सितंबर को कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की नृशंस हत्या कर दी गयी और अभी तक पुलिस द्वारा मुल्जिमानों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। जिससे प्रदेश के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने कहा है कि यदि 48 घंटे के अंदर मुल्जिमानों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही नहीं की जाती है, तो अधिवक्ताओं का आक्रोश उग्र हो सकता है। साथ ही अधिवक्ताओं ने मांग की है कि पीडि़त परिवार को १ करोड़ की सहायता राशि, अविलंब मुल्जिमानों की 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी, मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान की जाये। साथ ही ज्ञापन में यह भी मांग की गयी है कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जो बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से ड्राफ्ट तैयार करके दिया गया है, वह समिति से स्वीकृत होकर विधि आयोग में लम्बित है। उसे विधि आयोग से स्वीकृत कराकर प्रदेश में लागू किया जाये। ज्ञापन पर श्रीकिशोर मिश्रा अध्यक्ष, राजेश अग्निहोत्री सचिव के हस्ताक्षर हैं।