थाने के सामने मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों से लगा जाम, एंबूलेंस फंसी

क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में खनन माफियाओं की बल्ले-बल्ले
पुलिस प्रशासन तथा खनन विभाग कुंभकर्णीय नींद में
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद क्षेत्र में अवैध खनन के कारोबार से जुड़े माफियाओं ंकी आजकल बल्ले-बल्ले हो रही है, क्योंकि शमशाबाद क्षेत्र ग्रामीण इलाकों में कुछ ऐसी जगह हैं जहां खानन माफिया बेखौफ होकर मिट्टी का अवैध खनन कर जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराकर जहां एक ओर खनन विभाग को हर माह लाखों रुपए का चूना लगाकर खुद मालामाल हो रहे हैं। सूत्रों की मानें तो शमशाबाद क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार एक लंबे समय से जारी है। चाहे वह बालू खनन हो या फिर मिट्टी का अवैध खनन।
सूत्रों के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अलेपुर के निकट स्थित एक ईंट भ_े से खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी का अवैध खनन कराया जा रहा। सबसे बड़ी बात यह है जो कार्य माफिया रात्रि के अंधेरे में करते थे वो कार्य आजकल निर्भय होकर दिन के उजाले में कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार जरूरतमंद लोगों को मिट्टी उपलब्ध कराने के लिए दिनदहाड़े थाने के सामने से बेखौफ होकर गुजर रहे हैं। इसका नजारा उस वक्त देखने को मिला जिस वक्त शमशाबाद थाना चौराहे के पास से वाहनों का आवागवन हो रहा था। उस दौरान वाहनों के बीच में जाम में दो एंबुलेंस भी फंस गई, जो किसी मरीज को लेकर जा रही थीं। बराबर में मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली जिसका चालक आगे निकलने के लिए हाथ पैर मार रहा था। लोगों का कहना था एक समय था जब खनन माफिया अवैध खनन के कारोबार को अंजाम देने के लिए रात्रि का सहारा लिया करते थे, आजकल वही माफिया पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को चुनौती देकर थाने के गेट से दिन के उजाले में गुजर रहे हैं। कुछ माफिया चंद ट्राली मिट्टी खनन का परमिशन लेते और बदले में दोगनी तिगनी से भी ज्यादा खनन कार्य करते हैंं। अफसोस पुलिस प्रशासन खबर के बावजूद भी कुंभकरणीय नींद में सोता हुआ नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *