भाकियू हरपाल गुट ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। ढाईघाट मेला रामनगरिया में दुकानदारों से की जा रही अवैध वसूली के विरोध में भाकियू हरपाल गुट के नेताओं ने कड़ी नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री तथा जिलाधिकारी को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन मेला प्रभारी को सौंप है तथा कहा अगर अवैध वसूली नहीं रुकी, तो भाकियू धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी।
जानकारी के अनुसार ढाईघाट शमशाबाद में मेला रामनगरिया चल रहा है। इस मेले में दुकानें लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि उन्हें जगह तो दी जा रही है, लेकिन उनसे अवैध वसूली की जा रही है। मंगलवार को भाकियू हरपाल गुट के नेताओं ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ढाईघाट मेले में पहुंचकर जब दुकानदारों से जानकारी की, तो दुकानदारों ने कहा कि उनसे जबरन अवैध वसूली की जा रही है। जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री तथा जिलाधिकारी को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन मेला प्रभारी शमशाबाद को सौंपा। जिसमें कहा गया कि 300 रूपये प्रति मीटर का हो रहा आवंटन तत्काल रोका जाए।
अवैध वसूली के चलते दुकानदार कीमत से ज्यादा वस्तुएं विक्रय करने को मजबूर होंगे। जिसका असर आम श्रद्धालुओ पर होगा। लाइट व पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, व्यवस्था कराई जाये। रामनगरिया मेला स्थल तथा गंगा किनारे गंदगी का साम्राज्य देखा जा रहा है। गंदगी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे यहां काफी समय से सफाई नहीं की गई हो। घटवइयों से 300 रूपये तथा दुकानदारों से 300 रूपये फिट जमीन उपलब्ध कराई जा रही, जिसको तुरंत रोका जाये। महिला स्नानार्थियों को कपड़े बदलने की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी, जिसे तत्काल कराई जाए। इस मौके पर भाकियू हरपाल गुट के जिलाध्यक्ष डॉ0 प्रेमचंद सक्सेना, सूरजपाल सिंह शाक्य, मंडल अध्यक्ष कानपुर हुकुम सिंह यादव, चरण सिंह, नौरंगीलाल, सोनेलाल, सुनीता देवी, मोतीलाल, हरलाल सिंह राजपूत, रमेश चंद पाल, कश्मीर सिंह, पूजा यादव, राम रक्षपाल, निर्देश कुमार सहित तमाम किसान पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मैजूद रहे।