शीघ्र ही किसान तालाबंदी कर करेंगे धरना प्रदर्शन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सातनपुर मण्डी रोड की दुर्दशा के चलते कई वाहन पलट चुके है। छोटे वाहन अक्सर पलट जाते है। जनपद में एक सांसद, चार विधायक के अलावा केंद्र व प्रदेश में सरकार है। जनप्रतिनिधि विकास की दुहाई देते है, सबसे ज्यादा कमाकर देने वाली सातनपुर मण्डी का रोड के बारे में किसी प्रतिनिधि के जूं नहीं रेंग रही है। कई बार व्यापारी व आम जनमानस के लोग ज्ञापन देकर मण्डी रोड बनवाने की मांग कर चुके है। पहले से ज्यादा इस रोड की दुर्दशा है। बुधवार को किसानों ने कहा कि आलू मण्डी रोड शीघ्र नहीं बनवाया गया तो गेट बंद कर ताला बंदी की जायेगी और धरना प्रदर्शन होगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की होगी। आलू आढ़ती अरविन्द राजपूत ने बताया कि रोड पर वाहन ले जाने का हम टैक्स देते है। मण्डी में आलू ले जाने का किराया देते है। तौल कराने के लिए तुलाई देते है। हर कार्य में जब लगातार किसान पैसा देता है उसके बावजूद भी सरकार हमें मण्डी का रोड बनवाकर क्यों नहीं दे रही है। जनपद के जनप्रतिनिधियों को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है। जबकि सांसद मुकेश राजपूत का निवास ठंडी सडक़ रोड पर है और मण्डी रोड पर उनकी स्वयं की गोदाम है। उसके बावजूद भी वह रोड नहीं बनवा पा रहे है। गंगा एक्सप्रेस-वे पहले से ही फर्रुखाबाद से छीना जा चुका है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने के बावजूद भी इस कॉरीडोर को आगे तक के लिए पोसपोंड कर दिया गया है। ऐसे में सांसद की जुमलेवाजी ही रह गयी है। मण्डी रोड नहीं बना तो आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका परिणाम भुगतना होगा। किसानों ने साफ लहजे में कहा है कि मण्डी रोड की दुर्दशा में शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो गेट का ताला बंद कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। विरोध करने वाले बेंचेलाल वर्मा, हरीराम शाक्य, हरीनरायन यादव, परशुराम राजपूत, दीपू कटियार, विवेक राजपूत, सुरेंद्र सिंह, पिंकू सिंह, सतीश राजपूत, राजू सिंह, अरविन्द राजपूत, अजय राजपूत लोगों में आक्रोश है।