अटेवा ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु मतदाता जागरुकता एवं पेंशन मार्च निकाला

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अटेवा पेंशन बचाव मंच द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु मतदाता जागरुकता एवं पेंशन मार्च निकाला गया। अटेवा व एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के आवाह्न पर पूरे देश में पेंशन बहाली हेतु मतदाता जागरुकता एवं पेंशन मार्च का आयोजन किया गया। अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जाटव के नेतृत्व में ब्रह्मदत्त स्टेडियम से कलेक्टे्रट तक पेंशन मार्च निकाला गया। मार्च में अनेकों शिक्षक व कर्मचारियों ने भाग लेते पुरानी पेंशन बहाली की सरकार से मांग की तथा जब तक पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक संघर्ष करते रहने का संकल्प लिया गया। देश में बाजार आधारित नई पेंशन व्यवस्था एनपीएस लागू की गई है वह किसी प्रकार से शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हित में नहीं है।

नवीन पेंशन व्यवस्था से सेवानिवृत्त क्रमिकों को 2 हजार रुपये से 4 हजार रुपये पेंशन दी जा रही है। जिससे किसी भी दृष्टि से बुढ़ापे में जीवन यापन नहीं हो सकता। सभी शिक्षक एवं कर्मचारी सेवानिवृत्त के बाद अपने भविष्य को लेकर बहुत चिंतित है। एनपीएस में कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। अपने जीवन के 60 वर्ष सरकारी सेवा में देने के बाद बुढ़ापे में उनका जीवन कैसे कटेगा इसके लिए सभी क्रमिक परेशान है तथा सरकार से लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे है। लोक कल्याणकारी सरकार लोकहित में पुरानी पेेंशन व्यवस्था बहाल करें। नहीं तो आगामी ४ फरवरी को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अटेवा के अध्यक्ष विजय बंधु के नेतृत्व में एक बहुत बड़ा आंदोलन रन फार ओपीएस होने जा रहा है। जिसमें प्रदेश के सभी विभागों के क्रमिक प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जाटव, सुधीर कुमार पाल, फूल सिंह शाक्य, विमलेश शाक्य, सुनील कुमार, अखिलेश पाण्डेय, मुकेश कुमार, सुधीर शाक्य, अनुराग शाक्य, डा0 सफन मारुत, संजीव कुमार, अजय कुमार, विजेन्द्र पाल सिंह, दिनेश कुमार वर्मा, देवेन्द्र कुमार, हिमांशु शुक्ला, संजीव कुमार, पूनम शुक्ला, नम्रता सिंह, संतोषी, मुकेश कुमार, बृजेश कुमार पुष्कर, रामवीर सिंह, पंकज शाक्य, विजय प्रकाश, मंजू देवी आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *