जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। पिछले 7 वर्षों से पांचाल घाट स्थित श्मशान घाट पर अराजकतत्वों के द्वारा अंतिम संस्कार के लिए आने वाले शवों के पारिवारिक जनों के साथ में घाट रसीद के नाम पर हजारों रुपए लिए जाते थे। जिसको रोकने के लिए विकास मंच के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने प्रयास किया और अवैध वसूली रुकवाते हुए वॉल पेंटिंग करायी और लोगों को जागरुक किया। अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया कि पिछले सात सालों से अवैध वसूली का कारोबार चल रहा था। रसीद थमाकर शमशान घाट पर मृतकों के परिजनों से वसूली की जाती थी। इस घटना को लेकर विकास मंच ने लोगों को जागरुक किया। मंगलवार को इस घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा गया और कार्यवाही की मांग की गई। डीएम घटना की जानकारी पाकर आश्चार्यचकित रह गये और आश्वासन दिया कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। कफनखसोट लोग समाज और मानवता के नाम पर कलंक है। शोकाकुल लोगों के साथ जबरन धन उगाही कर रहे है। जब कोई रोकने का काम करता है तो अभद्रता करते है और मारपीट भी करते है। विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि अब धीरे-धीरे सारा जिला जान गया है की घाट पर जो अवैध वसूली हो रही थी उसके विरुद्ध जनता खड़ी हो रही है। समाजसेवी विष्णु नारायण अरोड़ा ने बताया कि कैसे इन लोगों ने उनके ऊपर रंगदारी, गुंडा टैक्स वसूली आदि के मुकदमे लिखवा कर श्मशान घाट पर जाने से रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए। प्रभात अवस्थी ने कहा कि यह लोग समाज के ऊपर लगे बदनुमा दाग हैं ऐसे व्यक्तियों का समाज से बहिष्कार करके इन पर कार्यवाही करने चाहिए। इस मौके पर सुनील बाजपेई, रामदास गुप्ता, जगपाल सिंह, विष्णु नारायण अरोड़ा, कोमल पांडे, आकाश गुप्ता, राजा मिश्रा, मोहित खन्ना, मन्नू अग्निहोत्री, राजीव वर्मा, सत्यनारायण, नीरज दुबे, विनय दीक्षित, सौरभ पांडे, सनी गुप्ता, अमित मिश्रा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।