अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन अखण्ड प्रदेश के राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुमार बबलू दीक्षित के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। एसडीएम सम्बोधित दस सूत्रीय ज्ञापन में दर्शाया कि अन्न मवेशी पशु खुलेआम सडक़ पर छुट्टा घूम रहे है। शीतकाल में किसानों की फसलों की रखवाली करने के दौरान मौत हो जाती है। ऐसे में आवारा गौवंशों को पकड़ा जाये। पांचाल घाट से ढाई घाट तक बांध बनवाने को लेकर संगठन द्वारा आंदोलन किया गया था। टोपोग्राफी सर्वे कराया गया था। शासन को रिपोर्ट भी भेजी गयी थी। संगठन को जानकारी उपलब्ध करायी जाये। पिथनापुर में पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने किसान भोले मिश्रा को थप्पड़ मारा व अभद्रता की उन पर कार्यवाही की जाये। ब्लाक राजेपुर के हर चौराहे पर स्ट्रीट लाइटे लगवायी जाये। जिससे दुर्घटनायें बंद हो। तहसील अमृतपुर में अत्याधिक गंदगी है साफ-सफाई की जाये। ब्लाक राजेपुर क्षेत्र में दो राजकीय इंटर कालेज है। एक भी राजकीय महाविद्यालय नहीं है। विद्यालय स्थापित हो, जिससे छात्रों को शिक्षा के लिए जनपद के दूसरे विद्यालयों में दूर तक जाना न पड़े। किसानों की रवी फसल हेतु पर्याप्त मात्रा में डीएपी, एनपीके उपलब्ध करायी जाये। निजी दुकानों पर तय मूल्य से अधिक कीमत पर खाद बेंची जा रही है, प्रशासन कार्यवाही करें। अमृतपुर तहसील क्षेत्र के लोगों के साथ अधिकारी सम्मानित रवैया अपनाये। ब्लाक राजेपुर में बाढ़ ग्रस्त सडक़ों की मरम्मत की जाये, आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुमार बबलू दीक्षित, नरेन्द्र सोमवंशी, अवधेश सोमवंशी, इंतजार खान, नेत्रपाल सिंह, दलवीर सिंह, छन्नू सोमवंशी, गंगा विष्णु, मेघराज, कुलदीप चौहान, धर्मेन्द्र सिंह, शुभम अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।