Headlines

भाकियू भानु गुट ने समस्याओं लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट एवं किसान यूनियन अखंड प्रदेश के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने समस्याओं संबंधित मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन अधिकारी को सौंपा। तीन सूत्रीय दिये ज्ञापन में कई थानाध्यक्षों दलाली का आरोप लगाते हुए कहा कि पीडि़तों की बात नहीं सुनी जाती है। सीधे-सीधे जनता का शोषण किया जा रहा है और ईमानदार थानाध्यक्ष को हटा दिया जाता है। जब अधिकारियों से भी शिकायत करों तो भी नहीं सुनी जाती है। भाकियू मांग करता है कि थानों में सम्मानजनक व्यवहार किया जाये। उन्होंने एक फर्म पर करोड़ों रुपये गवन करने का आरोप लगाया और कहा कि भोलीभाली जनता को बेबकूप बनाया जा रहा है और जनपद में अपने गुर्गो द्वारा फाइनेंस कम्पनी के नाम पर वसूली की जा रही है। भोली-भाली जनता चिल्लाती रहती है उनकी सुनी नहीं जाती है, ऐसे में उस कम्पनी के खिलाफ जांच की जाये। आरटीओ विभाग ओवरलोडिट वाहन से पैसा लेकर उन्हे छोड़ देते है। जिससे यह धंध फल-फूल रहा है। थानों और चौकियों में यह खेल चल रहा है। पकड़े जाने पर बंदरबांट होता है। भाकियू मांग करती है कि ओवरलोड वाहन पकड़े जाये। स्वास्थ्य विभाग का रवैया जनपद में खराब है। लापरवाह बड़े अस्पालों पर कार्यवाही नहीं की गई है। प्राइवेट चिकित्सक मनमानी फीस वसूलते है और इलाज के नाम पर लूटते है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन करों तो फोन तक नहीं उठाया जा रहा है। जनपद में मानक के अनुरुप कई अस्पताल व पैथोलॉजी लैब चल रही है, जिनसे अच्छी वसूली की जाती है। इन समस्याओं के निस्तारण को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भानु गुट के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी, रछपाल सिंह सोमवंशी, शिवपाल सिंह सोमवंशी, नेत्रपाल सिंह, डॉ0 शिशुपाल सिंह, अवधेश सिंह, राजेश कुमार उर्फ बबलू दीक्षित, किसान यूनियन अखंड प्रदेश जिला अध्यक्ष देवेंद्र राजपूत, गिरीश चंद्र शाक्य, राजवीर सिंह, धन सिंह, अमर सिंह, लालाराम शाक्य, सुनहरी लाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *