भाकियू ने मुख्यमंत्री व डीएम को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा

शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक संगठन) ने मुख्यमंत्री/जिलाधिकारी को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा।
भाकियू कार्यकर्ताओं की बैठक जिला अध्यक्ष राम बहादुर राजपूत की अध्यक्षता में कार्यालय शमशाबाद गंगा रोड पर सम्पन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि किसान भाइयों की समस्याओं से संबंधित चर्चा करने के बाद 22 जुलाई को लखनऊ गन्ना आयुक्त कार्यालय, 23 जुलाई मैहर शारदा माता परिसर तथा 20 जुलाई कर्वी तहसील चित्रकूट में पंचायत होगी। जिसमें किसान भाई बगैर टिकट रेल द्वारा पंचायत में भाग लेने जाएंगे। समस्यायें निम्नवत हैं। स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू किया जाए, कायमगंज का चीनी मिल छोटा और जर्जर है जिसकी क्षमता को बढ़ाया जाए, नहरों, रजबहों में पानी नहीं है तत्काल पानी छोड़ा जाए, विधवा, विकलांग, वृद्धा पेंशन 3000 प्रतिमाह दी जाये, चकबंदी कार्यालय में तहसील कर्मचारियों द्वारा किसानों के हो रहे शोषण को रोका जाए, आवारा गौवंश से किसानों की फसलें सुरक्षित की जायें, सभी आवारा गोवंशों को गौशालाओं में बंद किया जाए, विद्युत कटौती को समाप्त किया जाये, किसान भाइयों का घरेलू विद्युत बिल सरकार द्वारा माफ किया जाए, आदि मांगें शामिल हैं। बैठक में जिला अध्यक्ष रामबहादुर राजपूत, नन्हें लाल, कैलाशचंद्र, रामबरन यादव, गुड्डी देवी, संजय गंगवार, बृजेश राजपूत, सलमान अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *