राजेपुर, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन (भानू) द्वारा बिजली विभाग राजेपुर का घेराव किया गया। किसानों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाई गई। किसान यूनियन ने गर्मी को देखते हुए बिजली समस्या से निजात दिलाने के लिए काटे जा रहे कनेक्शन के खिलाफ धरना देकर एसडीओ को बुलाया। साथ ही जेई ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया। भाकियू नेताओं ने किसानों की समस्या को देखते हुए आरोप लगाया कि बिजली विभाग द्वारा भीषण गर्मी में कनेक्शन काटे जा रहे है। ना कि समस्या का समाधान किया जा रहा है। भाकियू संगठन ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए धरना देकर राजेपुर पावर हाउस का घेराव किया। घेराव का नेतृत्व युवा जिलाध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ बबलू व नेत्रपाल सिंह ने किया। बिजली विभाग के एसडीओ व जेई को बुलाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कराया गया एवं चार सूत्रीय ज्ञापन एसडीओ को सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया गया कि गर्मी को देखते हुए कनेक्शन न काटे जाये। बीच-बीच में थोड़ा-थोड़ा बिल जमा करने की राहत दी जाये। इस मौके पर मेघराज सिंह सोमवंशी, शिवपाल सिंह, विपिन सिंह, गंगा विष्णु पंडित, सामंत सिंह, आकाश सिंह राठौड़, मनजीत सिंह मोनू, शिवेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।