भाकियू लोक शक्ति ने मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने महापंचायत को लेकर पुलिस की मांग की थी, लेकिन महापंचायत के दौरान एक भी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। जिससे आक्रोशित किसानों ने धरना शुरु कर दिया। बाद में क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी से वार्ता के बाद धरना समाप्त कर मंडी समिति में महापंचायत का आयोजन किया गया।
महापंचायत के दौरान किसान नेताओं ने तहसीलदार कर्मवीर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि कायमगंज गल्ला मण्डी में किसानों के लिए टीनशेड बने हैं। उन सभी पर अधिकारियों की मिलीभगत से व्यापारियों ने अवैध कब्जा कर रखा है। जिन्हें किसान हित में तत्काल खाली करवा दिया जाए, जनपद में तहसील क्षेत्र कायमगंज व अमृतपुर मे गंगा नदी की बाढ़ से किसानों की फसलें धान, ज्वार, बाजरा आदि पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। जांच कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए, जनपद में किसानों को फसल के लिए उर्वरक नहीं मिल पा रही है। जिससे किसानों की फसल की बुआई में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या का तत्काल निदान किया जाए, कायमगंज व नवाबगंज बिजली विभाग के एसडीओ व जेई भ्रष्टाचार में लिपटे हुए हंै। किसानों के साथ बिजली चोरी के नाम पर मुकदमा दर्ज करने के नाम पर उनसे अवैध वसूली करके उनका उत्पीडऩ करते हैं। नवाबगंज ब्लॉक के कनासी गाँव के एक ही घर के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया। ऐसे अधिकरियों को बर्खास्त करके उनके मुकदमे वापस लिए जाएं, तम्बाकू अधिनियम की धारा-6 के तहत सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान निषेध है, जबकि धारा-6 के अनुग्रहित शिक्षण संस्थानों के सौ गज के भीतर तम्बाकू बिक्री और नावालिग के खरीद पर प्रतिबंध है। कायमगंज स्कूल के पास नगर में तम्बाकू की गोदामें चल रही हैं। प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करना चाहता है, तत्काल कार्यवाई की जाए। खुडऩाखार में खाता संख्या 454 जो की अभिलेखों में बंजर के नाम से दर्ज है। मुस्लिम समुदाय के लोग उस भूमि पर मृत्यु शरीर दफनाने का काम सालों से कर रहे है। उस भूमि को कब्रिस्तान के नाम पर दर्ज किया जाये, आदि मांगें शामिल हैं। यदि समय रहते मांगें न मानी गयीं, तो जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्टीय अध्यक्ष श्योराज सिंह, जिला अध्यक्ष दीपू गठौर, उपेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, अंकित गंगवार, नसरूदीन, ज्ञानेश, रिंकू, वीरेन्द्र, सत्येन्द्र अवस्थी, मीना पाल सहित तमाम किसान नेता मौजूद रहे। अपना दल एसके युवा जिला अध्यक्ष अजीत गंगवार, मीडिया प्रभारी, विश्व प्रताप चतुर्वेदी ने भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्टीय अध्यक्ष चौ0 श्योराज सिंह तथा जिला अध्यक्ष दीपू राठौर को समृति चिन्ह भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *