किसानों की रिहाई तथा जन समस्याओं को लेकर भाकियू लोक शक्ति ने घेरा थाना

भाकृए ने समस्याओं को लेकर तहसीलदार अलीगंज को सौंपा ज्ञापन
नवाबगंज/कायमगंज, समृद्धि न्यूज। गौतम बुद्ध नगर की जेल में बंद किसानों की रिहाई तथा जन समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के नेताओं ने थाने का घेराव कर मुख्यमंत्री को संपबोधित ज्ञापन थाना अध्यक्ष को सौंपा।
कस्बा नवाबगंज स्थित थाने पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष दीपू राठौर के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया तथा गौतम बुद्ध नगर की जेल में बंद किसानों की रिहाई तथा जन समस्याओं को लेकर 6 सूत्रीय ज्ञापन थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि गौतम बुद्ध नगर के 129 आंदोलनकारी किसान जो 3 दिसंबर २०24 से गौतम बुद्ध नगर की जेल में बंद है तथा चार किसान नेताओं से मुलाकात भी बंद है। किसी को मिलने भी नहीं दिया जा रहा है, उनकीससम्मान रिहाई की जाए, नवाबगंज को तहसील घोषित किया जाए, फर्रुखाबाद से नवाबगंज होते हुए रोडवेज का संचालन किया जाए, रेलवे अंडरपासों के गड्ढे हो चुके हैं जिसे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है उसकी तत्काल मरम्मत कराई जाए, मोहम्मदाबाद संकेश्वर रोड सहित अन्य सडक़ों के किनारे खड़े बिजली के खंभे जो दुर्घटना को दावत दे रहे हैं, सडक़ से उनकी दूरी थोड़ी दूर की जाए, कायमगंज रेलवे क्रॉसिंग से चीनी मिल तक रोड को सही कराया जाए, ताकि किसानों को गाना लाने ले जाने में दिक्कत का सामना न करना पड़े आदि कई मांगें शामिल हैं। इस मौके पर थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी, कस्बा इंचार्ज दरोगा गिरीश चंद्र, दरोगा संतोष कुमार, दरोगा हेमंत कुमार, बबना चौकी इंचार्ज योगेश कुमार श्रीवास्तव, किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष दीपू राठौर, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली, ज्ञानेश राजपूत, धर्मेंद्र मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष नजमुद्दीन, राजकुमार, हसमुद्दीन, सत्यवीर सिंह, सुशील पाल सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता थाने पर मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर भारतीय कृषक एसोसिएशन ने जनपद एटा की जनसमस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसील अलीगंज में तहसीलदार को सौंपा। भाकृए की जनसमस्याओं में जनपद एटा में खाद की उपलब्धता बढ़ाए जाने, अलीगंज क्षेत्र के गन्ना किसानों को कायमगंज चीनी मिल में आ रही समस्याएं मुख्य मांग कायमगंज चीनी मिल का विस्तार, चीनी मिल कायमगंज का नवीनीकरण जिससे अलीगंज क्षेत्र के किसानों को भी लाभ हो, अलीगंज के गांव ससोता में भारतीय कृषक एसोसिएशन के कार्यकर्ता की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा हटवाने आदि मांगों को लेकर 4 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार अलीगंज को सौंपा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे, प्रदेश अध्यक्ष रामलाल गुप्ता, प्रदेश महासचिव मुन्नालाल सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर पाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमरीश शुक्ला, बिंदु सिंह गंगवार, रामवीर, विनीत कुमार, अनुज आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *