फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन बलराज के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह पवन के नेतृत्व में विद्युत समस्या को लेकर कलेक्टे्रट पहुंचकर साथियों के साथ उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया कि विद्युत विभाग की ल्यूमिनो कंपनी राज्य सरकार एवं जनता के रुपयों का चूना लगा रही है। कम्पनी द्वारा लगाये गये खम्भों की गुणवत्ता व ग्राउडिगं नहीं की जाती है। कम्पनी द्वारा लाइन से निकलने वाली पुरानी बंच केबिल व अन्य सामान किस जगह जमा किया जाता है, कितना बेंचा जाता है, बंच केबिल के अलावा अन्य काफी सामान निकलता है वो कहा जाता है। खम्भों पर नई लाइन डालने पर किसानों से कनेक्शन के नाम पर रुपये लिये जाते हैं, खम्भों पर वाक्स सही ढंग से नहीं लगाये जाते हैं। जिससे फेस में दिक्कत आ रही है। कुछ जगहों पर जनता से रुपये लेकर कम्पनी के ठेकेदार नई लाइन डाल देते हैं। पूछे जाने पर कहे देते कि नई लाइन का काम नहीं हो रहा है। जो लाइनें बिछाई जा रही है। उनमें पुरानी लाइन के अनुसार नई लाइन में गुणवत्ता में बहुत कमी है जिसके लिये विद्युत विभाग भी सक्रिय नहीं हो रहा है। 7 दिवस के अन्दर ल्यूमिनों कम्पनी के कार्य की जांच कराकर दण्डात्मक कार्यवाही नहीं की जाती है तो भाकियू कम्पनी के खिलाफ संयुक्त मोर्चा खोलेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर सोनी शुक्ला, सर्वेश सिंह यादव, हिमांशु सिंह, भूरे, डा0 प्रदीप कुमार, सत्यम राठौर, धीरेन्द्र सिंह यादव, उज्जवल कान्त, अनुराग कुशवाहा, देवेन्द्र राठौर, दिलीप कुमार कठेरिया, डा0 सतेन्द्र राजपूत, मुकेश कुमार शाक्य, तस्लीम मंसूरी, सादाव खान, जितेन्द्र कुमार, प्रमेश यादव, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।