भ्रष्टाचार व कार्यों में शिथिलता के खिलाफ भाकियू ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन भानू द्वारा कलेक्टर पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ७ सूत्रीय दिये गये ज्ञापन में मांग की गई कि जनपद में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी से धन उगाही के साथ-साथ सरकारी कार्य कराने में कमीशन व सुविधा शुल्क लिया जा रहा है। राजमार्ग व जल जीवन मिशन से बनी पानी की टंकी के निर्माण में खुलेआम भ्रष्टाचार हुआ है। ठेकेदारों ने गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया है। ३८ प्रतिशत तक कमीशन ऊपर तक दिया गया है। किसान मजदूर को नौकरशाही और जनप्रतिनिधि लूट रहे। नौकरशाही भ्रष्टाचार के आगे किसानों, गरीबों का खून चूसा जा रहा है। बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। राष्ट्रीय मार्ग ७३०सी इटावा बरेली हाइवे पर घटिया निर्माण कार्य हो रहा है। ब्रिक घटिया क्वालिटी की लगायी गई है। नाला निर्माण की घोर निंदा की जा रही है। ठेकेदार के प्रति लोगों में रोष है, आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सोमवंशी, प्रदेश महासचिव संजय सोमवंशी, छविनाथ सिंह, जगपाल सिंह राठौड़, सर्वेश सिंह राठौड़, पूरन सिंह राठौड़, योगेश कुमार सिंह, राजेश, बबलू दीक्षित, लकी खान मुन्ना, शिवपाल सिंह, अमरेश कुमार शुक्ला, अजय कुमार शुक्ला, मुन्ना सिंह राठौड़, नेत्रपाल सिंह, आशीष कुमार उर्फ बबलू यादव, राजू यादव, राजू ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *