भ्रष्टाचार पर अंकुश न लगा तो जिला कार्यालय पर दिया जायेगा धरना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन बलराज, के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अवधेश सिंह ने जनपद का दौरा किया। उन्होंने जिला कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने जनपद में हो रही घूसखोरी को लेकर चेतावनी दी और बाढ़ ग्रस्त जो इलाके हैं कई बार ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई भी अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है जो भी बाढ़ ग्रस्त इलाके हैं सरकार व प्रशासन को पहले से ही व्यवस्था करनी चाहिए थी। बाढ़ के समय गंगा नदी के समीप जो भी गांव है वहां के निवासियों के लिए रहने व खाने की अलग से व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। बिजली विभाग द्वारा निरंतर कटौती की जा रही है, जिसके लेकर कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है। प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी है यदि जल्द से जल्द भ्रष्टाचारियों पर अंकुश नहीं लगेगा, तो भारतीय किसान यूनियन बलराज जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा। जिसका जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर अरुण यादव, सौरव यादव, कुलदीप सिंह चौधरी, कुलदीप सिंह, चौधरी प्रताप सिंह, श्यामवीर, कुलदीप सिंह, पवन, सोनी शुक्ला, अनिता कनौजिया, शिल्पी दीक्षित, स्नेहलता अग्निहोत्री, हिमांशु यादव भूरे, सर्वेश यादव, डा0 प्रदीप सिंह, धीरेश, पंकज, नूर अहमद, उज्ज्वल, अमित, मुकेश आदि लोग मौजूद रहे।