इटावा-बरेली हाइवे मार्ग के निर्माण में घटिया सामग्री को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा भ्रष्टाचार के कई मुद्दों से संबंधित एवं आम जनमानस, किसानो की गंभीर समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री एवं नितिन गडकरी सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्टे्रट पहुंचकर एसडीएम संजय सिंह को सौंपा। दिये गये ज्ञापन में मांग की है कि बरेली-इटावा मार्ग एनएच 730 का निर्माण कार्य चल रहा है, जो मानक विहीन है। नाला, ब्रिक, डमरीकरण पर उचित मानक के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है। लीपापोती हो रही है। काली नदी पुल से रामगंगा नदी पुल तक मिट्टी डालने के कार्य में खानापूर्ति हुई है। जमापुर के पास डमरीकरण में गिट्टी का प्रयोग नहीं किया गया है। दो तीन महीने में ही सडक़ क्षतिग्रस्त हो जायेगी। अल्हागंज, जलालाबाद के बीच सभी पुलियां धस गयी है। संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाये। कार्यवाही नहीं हुई तो 21 अक्टूबर को आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर राजेश कुमार उर्फ बबलू दीक्षित, शिवनाथ, इंतजार खान, अजय शुक्ला, नेत्रपाल सिंह, सर्वेश सिंह, विनोद, विनोद कुमार दुबे, विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *