भाकियू ने समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। जन समस्याओं को लेकर भाकियू (भानू गुट) ने उपजिलाधिकारी रवेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गये ज्ञापन में मांग की गयी है कि कंपिल रोड स्थित शकुंतला देवी विद्यालय व अन्य प्राइवेट विद्यालयों में महंगी किताबें, एडमीशन फीस के अलावा महीने में बहुत ज्यादा फीस लगती है। ऐसे में प्राइवेट स्कूल बेटी पढ़ाओ अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं। ऐसे स्कूलों की जांच कराकर मान्यता रद्द की जाये, मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर पालिका के महीनों चक्कर लगाने पड़ते हैं। नगर पालिका कायमगंज का कर्मचारी नीरज गुप्ता बगैर सुविधा शुल्क लिए मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं देता है। जांच कर उसको पटल से हटाया जाये, कस्बा कायमगंज में विद्युत आने जाने का कोई समय नहीं है। अक्सर सुबह और शाम के समय विदुर लाइनमैन द्वारा शटडाउन ले लिया जाता है पूरे 24 घंटे में मुश्किल से 12 घंटे भी बिजली नहीं मिलती है। रोस्टर के अनुसार पूरे समय विद्युत दी जाए, ग्राम पंचायत लोधीपुर में 50 प्रतिशत फर्जी राशन कार्ड बने हैं जो दुनिया से विदा हो चुके हैं या जिनके पास ट्रैक्टर हंै उनके अंत्योदय राशन कार्ड बने हैं और जिनकी शादी हो गई है गांव छोडक़र चले गए उनकी जांच कर कर ऐसे राशन कार्ड निरस्त किए जाएंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज व शमशाबाद में सरकारी आवासों से अवैध कब्जे हटाए जाएं व दंत चिकित्सक डॉ0 सचिन को आवास उपलब्ध कराया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। इनको जनपद में तैनाती के 3 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है। उन्हें जिले से हटवाया जाए। डॉ0 विपिन को कायमगंज स्वास्थ्य केंद्र पर उपाधीक्षक पद पर तैनात किया गया है। पूर्व में इसी स्वास्थ्य केंद्र पर बाहर की दवाई लिखने और एक मरीज की हत्या करने के आरोप में मुकदमा कायम है। उन्हें पुन: कायमगंज में बड़ी रकम लेकर तैनात किया गया तत्काल हटाया जाए आदि सहित १२ मांगें शामिल हैं। इस मौके पर जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष रागिब हुसैन खां, जिला संगठन सचिव रामवीर, जिला मीडिया प्रभारी विनीत कुमार, नगर उपाध्यक्ष जसवंत सिंह, जिला महासचिव प्रताप सिंह गंगवार, जिला संगठन मंत्री अमरीश शुक्ला, बिंदु सिंह गंगवार, अनुज सक्सेन, महिपाल राजपूत, रक्षपाल आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *