सातनपुर सब्जी मण्डी में जल भराव की समस्या को दूर करने की आढ़तियों ने उठायी मांग

समाधान न हुआ तो मण्डी गेट पर लगायेंगे ताला
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी सातनपुर सब्जी मंडी का बुरा हाल बना हुआ है। एशिया की सबसे बड़ी आलू मण्डी फर्रुखाबाद जो सातनपुर में स्थित है। मण्डी को कायाकल्प करने के लिए पिछले साल ही करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे, लेकिन सब्जी खण्ड में जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। आढ़तियों की दूकानों में पानी भर जाने से बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए पूर्व में रहे मंडी सचिवों से गुहार लगाई थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। खराब साफ-सफाई, रोशनी व्यवस्था और दूषित जलभराव के कारण काले विषैले व पानी में दुर्गंध आने से मण्डी में दुकानों पर बैठना भी मुश्किल हो रहा है। जिससे अक्सर लोग बीमार हो जाते हैं। शुक्रवार को आक्रोशित आढ़तियों व किसानों ने कहा है कि यदि समस्या का शीघ्र ही समाधान नहीं हुआ तो हम लोग मजबूरन मंडी गेट का तालाबंदी कर धरने पर बैठेंगे। सातनपुर सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश राजपूत, महामंत्री दीपू कटियार, कोषाध्यक्ष मंजेश कटियार, उपाध्यक्ष ग्रीश बाबू शाक्य, जनरैल सिंह, मेघनाथ सिंह, गिरन्द सिंह शाक्य, राजीव बाबू, अरविन्द राजपूत, गुड्डू यादव, देवेश बाबू, अरविन्द कुमार शाक्य, अमरदीप सिंह शाक्य, विश्राम सिंह राजपूत, महेश चन्द्र कटियार, राजू सिंह राजपूत, जगमोहन शाक्य, दुर्विजय यादव, शिवम मिश्रा, आनन्द सिंह राजपूत, प्रभाष कटियार, कुलदीप सिंह आदि ने मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *