फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र के लीक होने पर न्यायिक जांच एवं पुन: परीक्षा कराये जाने के संबंध में अभ्यार्थियों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्टे्र संजय कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपा है। साथ ही अभ्यार्थियों ने सांसद मुकेश राजपूत के आवास का घेराव कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद को सौपा।
पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को धांधली की गई है। जो पेपर शाम तीन बजे होना था, उसे सोशल मीडिया पर मौजूद है। कई छात्रों के पास प्रमाण मौजूद है। अभ्यार्थियों ने कहा कि मेरे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो निंदनीय है। परीक्षा की चारों पालियों को निरस्त कराकर दोबारा निष्पक्ष रुप से पुन: करायी जाये। वहीं सांसद का घेराव करने के दौरान अभ्यार्थी रागिनी व शहर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया हरलाल निवासी मनोज ने बताता है कि प्रश्न पत्र पहले ही आउट कर दिया गया। यह परीक्षा दोबारा कराई जाए। सांसद मुकेश राजपूत को ज्ञापन देकर उसने दोबारा परीक्षा कराई जाने की मांग की है। रागिनी ने बताया कि सांसद मुकेश राजपूत ने उन लोगों को न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिया है। इसी भरोसे के चलते वे लोग वापस लौट रहे हैं। यदि दोबारा परीक्षा न कराई गई तो परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थी आंदोलन करके मुख्यमंत्री से मांग करेंगे और जब तक दोबारा परीक्षा नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान अभ्यार्थी मौजूद रहे।