फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रिीयल कर्मचारी संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर एक दिवसीय धरना देकर 22 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा।
दिये गये ज्ञापन में मांग की गयी कि जनपद मुख्यालय स्तर पर कलेक्ट्रेट का नाम जिलाधिकारी के स्थान पर मिनी/जनपद सचिवालय रखा जाये, कलेक्ट्रेट लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों को नायब तहसीलदार के 10 प्रतिशत पदों पर पदोन्नति प्रदान की जाये, नवीन पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाये, नवसृजित जनपद एवं तहसीलों में उत्तर प्रदेश जिला कार्यालय (कलेक्ट्रेट) लिपिक वर्ग सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2011 द्वारा प्रख्यापित पदों का सृजन किया जाये तथा पूर्व में समस्त जनपदों/तहसीलों में अस्थायी स्वीकृत पदों को स्थायी किया जाये, संघ के कार्यालय हेतु दारुलसफा में कक्ष आवंटित किया जाये, समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धान्त के आधार पर कलेक्ट्रेट कर्मियों को भी सचिवालय के बराबर वेतन भत्ते दिये जायें, उपार्जित अवकाश 300 दिन संचित करने की बाध्यता को समाप्त करते हुए पूर्व की भांति पूर्ण अवशेष उपार्जित अवकाश लेखा तैयार करने एवं तद्नुसार भुगतान/उपभोग किये जाने की व्यवस्था बनायी जाये, सहित कुल 22 मांगें शामिल हैं। इस मौके पर नवनीत कुमार बिसारिया, पंकज यादव, सुशील कुमार, डॉ0 रंजना, अजय राठौर, ऋतुराज, आशीष पाल, अमन यादव, आशीष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।