शेखपुर मेले में व्यवस्था दुरुस्त कराने को कमेटी के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ऐतिहासिक 699वें उर्स मखदूम मेला शेखपुर की व्यवस्थाओं के संबंध में कमेटी के लोगों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी सुभाषचंद्र प्रजापति को सौंपा।

दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि हजरत शेख मखदूम महमूद बुर्राक शाह लंगरजहां रहमुतुल्ला अलैह का 699वां उर्स मखदूम मेला शेखपुर में 26 दिसंबर से शुरु हो रहा है। जो 02 जनवरी तक चलेगा। मेले के मुख्य आयोजन 31 दिसंबर से 01 जनवरी तक होंगे। उपरोक्त ऐतिहासिक मेले में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। मेले का मुख्य आकर्षण शेख मखदूम के अनुयाइयों की छडिय़ों और पीर जी का डोला भोजपुर चिल्लागाह से शेखपुर दरगाहे मखदूमिया पर हजारों अनुयाइयों द्वारा सुरक्षा में लाया जाता है। वहीं दरगाह मखदूमिया को सरकार द्वारा पेंशन भी प्राप्त होती थी। जो वर्तमान सज्जादानशीन से पूर्व सज्जादानशीन के इंतकाल के बाद नवीनीकृत हो सकी। सज्जादानशीन की सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक को उर्स और मेले में पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराये जाने के संबंध में ज्ञापन दिया जा चुका है। साथ ही मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर बरेली तथा स्टेशन मास्टर कमालगंज व फतेहगढ़ को मेले के अवसर पर 1 जनवरी से 2 जनवरी तक रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 138सी पर कमालगंज एवं फतेहगढ़ की ओर से आने जाने वाली गाडिय़ों की गति धीमी व रुक-रुककर गुजारी जायें। जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके, क्योंकि पिछली बार पीर जी का डोला निकलने के समय एक्स्प्रेस ट्रेन रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 138 सी पर फुल स्पीड से गुजरी थी। जिससे दुर्घटना होते-होते बची थी। इसके साथ ही मेले में सफाई व्यवस्था के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा निर्देशित किया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई सफाईकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है। ज्ञापन देेने के दौरान भुवन बरतरिया, अनस सिद्दीकी, मोहसिन शमसी, बिल्लू श्रीवास्तव आदि कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *