सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) द्वारा पार्टी की केंद्रीय समिति के विरोध पखवारा के अंतर्गत सरकार की जनविरोधी, कारपोरेटपरस्त, साम्प्रदायिक नीतियों के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपकर प्रदर्शन किया। दिये ज्ञापन में दर्शाया कि एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव को खारिज करने, पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम आधे करने, बढ़ती मंहगाई को रोकने, नौजवानों को रोजगार देने, केन्द्र तथा राज्यों में सभी सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में रिक्त पदों को भरने, मनरेगा के अंतर्गत वर्ष में 200 दिन काम तथा 600 रुपये दैनिक मजदूरी उपलब्ध कराने, सरकारी संस्थानों तथा बुनियादी सेवाओं का निजीकरण न करने, देश में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा व दुव्र्यवहार तथा बच्चियों के प्रति बढ़ रहे यौन-उत्पीडऩ के मामलों को रोकने, देश में बढ़ते धार्मिक उन्माद, साम्प्रदायिकता व माब-लिंचिंग को रोकने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में सुनील कुमार कटियार, रामकुमार, नरवीर सिंह, प्रमोद कुमार शाक्य, बलवीर सिंह, मदनलाल वर्मा, संतोष कुमार, राधेश्याम अलबेला, अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *