अधिक्ताओं ने दर्ज मुकदमे वापस लेने की उठायी मांग
घायल अधिवक्ताओं को दो-दो लाख मुआवजा देने की कही बात
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि जनपद गाजियाबाद में जनपद न्यायाधीश द्वारा न्यायालय कक्ष में एक जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के दौरान अधिवक्तागण व जनपद न्यायाधीश के मध्य मामूली कहासुनी पर जनपद न्यायाधीश द्वारा पुलिस बुलाकर अपने न्यायालय कक्ष में ही अधिवक्तागणों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज कराया गया। जिससे कई अधिवक्तागण लहूलुहान हो गये। इसके बाद जनपद न्यायाधीश व पुलिस की ओर से दो झूठे मुकदमे भी अधिवक्ताओं के विरुद्ध पंजीकृत किये गये। जिससे प्रदेश के समस्त अधिवक्तागणों में काफी आक्रोश व्याप्त है तथा बार-बार मांग किये जाने के बावजूद भी प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया जा रहा है। जिससे समस्त अधिवक्तागण निर्भीक होकर न्यायिक कार्य करने में असहज महसूस कर रहे हैं। अधिवक्ताओं ने कहा कि घायल अधिवक्ताओं को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाये, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कराकर उन्हें बर्खास्त किया जाये, जनपद न्यायाधीश व पुलिस की ओर से दर्ज कराये गये मुकदमे तत्काल वापस लिये जाये, प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये आदि मांगें शामिल हैं।