घटिया पीली ईंट को छुपाने के लिए साथ में हो रहा प्लास्टर
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खंड की ग्राम पंचायत अमलैया आशानंद में पंचायत घर की बाउंड्रीबाल का घटिया सामग्री से निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें पीला ईंट से लेकर घटिया सीमेंट तक का प्रयोग किया जा रहा है। जब घटिया निर्माण के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी की गई, तो ग्रामीणों ने नाम न छापने कि शर्त पर बताया कि बाउंड्री वाल निर्माण में दबंग युवक पुष्पेंद्र द्वारा घटिया पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। घटिया पीली ईंट को छुपाने के लिए साथ ही साथ प्लास्टर भी किया जा रहा है। जो अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है। जब ग्रामीणों ने घटिया निर्माण पर आपत्ति जताई तो कार्य करवाने वाले व्यक्ति पुष्पेंद्र ने बताया कि तुम लोग खूब बबाल करो मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ पाएगा। उसने बताया कि उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है। ब्लाक के अधिकारी उसकी मु_ी में रहते हैं। इसलिए ज्यादा बबाल मत करो। जब इस संबंध में जानकारी की गई तो पता चला कि अभी तक बाउंड्री वाल निर्माण कार्य का न तो एस्टीमेट बना है, न ही बाउंड्रीवाल में लगने वाली सामग्री आपूर्ति हेतु किसी भी निविदा का प्रकाशन कराया गया है। वहीं कुछ लोगों ने दबी जुबान बताया है कि निर्माण कराने वाला युवक पुष्पेंद्र सत्ता पक्ष से जुड़े एक नेता का गुर्गा है। जिसकी धौंस में वह यह अमानक निर्माण कार्य करवा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि उपरोक्त अमानकपूर्ण निर्माण कार्य की जांच कराकर निर्माण कराने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। वहीं जब इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव अरुण यादव से घटिया निर्माण को लेकर जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। जब सचिव से इस्टीमेट के संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि अभी उन्हे लागत की जानकारी नहीं है। घर जाकर देख कर बता पायेंगे।