अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्रुखाबाद ठेकेदार कल्याण समिति ने अधीक्षण अभियंता कन्नौज-फर्रुखाबाद वृत्त लो0नि0वि0 कन्नौज को प्रदेश सरकार की दमनकारी नीति के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगामी निविदाओं के बहिष्कार व मुख्यालय घेराव के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
दिये गये ज्ञापन में ठेकेदारों ने कहा कि प्रांतीय खण्ड लो0नि0वि0 फतेहगढ़ के परिसर में ठेकेदारों द्वारा सरकार की दमनकारी नीति के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगामी निविदाओं का बहिष्कार किया जा रहा है। ठेकेदारों ने कहा कि मार्गों की क्रस्ट २७.५ एम.एम. से कम है। उनको पांच वर्षीय अनुरक्षण से हटाया जाये, निविदाओं की दिनांक १५.११.२०२४ की गयी है। उनकी दिनांक बढ़ाकर २७.११.२०२४ तक की जाये। जिससे समस्त ठेकेदार मार्गों की क्रस्ट चेक करा लें। पांच वर्षीय अनुरक्षण की दरें नवनिर्माण अथवा पी0एम0जी0एस0वाई0 की दरों के समान किया जाये। जब तक एस.ओ.पी. का शासनदेश जारी न हो जाये तब तक के लिए निविदाओं की तिथि बढ़ा दी जाये, एम0ए0 11 संबंधित ६ गुना अर्थदण्ड लगाया जा रहा है। जिसमें ठेकेदारों को भारी नुकसान हो रहा है, आदि मांगें शामिल हैं। इस मौके पर गणेश प्रसाद, गौरव कुमार चौरसिया, संजय यादव, विवेक यादव, ऋषिदत्त शर्मा, बलवान, विनय आदि ठेकेदार मौजूद रहे।