फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इटावा-बरेली हाईवे पर अचानक जाम aलगने से बस अड्डे पर घंटों रोडवेज बसें नहीं पहुंच सकीं। जिससे भीषण गर्मी से यात्री बेहाल नजर आये।
जानकारी के अनुसार इटावा-बरेली हाईवे पर रामगंगा के पुल पर शुक्रवार को दोपहर अचानक जाम लग गया। जाम काफी लंबा होने से उसमें फर्रुखाबाद की तरफ आ रहीं रोडवेज बसें भी फंस गयीं। काफी देर बसों के जाम में फंस जाने से लाल दरवाजा रोडबेज बस अड्डे पर यात्रियों की काफी भीड़ नजर आयी। काफी देर बाद जाम खुला तो बसें पहुंची। तब कहीं जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। यात्रियों का कहना था कि उन्हें भीषण गर्मी में कई घंटे रोडवेज बसों का इन्तजार करना पड़ा। जब रोडवेज बसें बस स्टैण्ड पर पहुंची, तो यात्री अपने-अपने गंतव्य को रवाना हुए।