नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा में 15 दिनों से कनेक्टिविटी ना आने से ग्राहक परेशान है। बैंकों में ग्राहकों की भीड़ लग रही है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में 15 दिनों से लगातार कनेक्टिविटी ना आने से आम जनमानस को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें अब सहालग का भी सीजन चालू हो गया है। शादी विवाह तथा खेती के काम के लिए खाद, बीज की जरूरत के लिए लोग अपने खाते से पैसे का लेनदेन करते हैं, लेकिन अब ऐसा नवाबगंज बैंक की आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा में नहीं हो पा रहा है। जिससे लोग परेशान घूम रहे हैं। जब इस बाबत आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा के मैनेजर एसके सक्सेना से जानकारी की गई, तो उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा में कनेक्टिविटी ना आने से अड़चन पैदा हो रही है। जिसके लिए उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया। जिस फर्म के टेंडर हुए थे वह फर्म सही से काम नहीं कर पा रही है और शाखा के हेड ऑफिस मुंबई से ही समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे पूरे प्रदेश व अन्य प्रदेशों की भी आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखों में समस्या उत्पन्न हो गई है।