फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ महोत्सव आयोजन समिति ने पूर्व राष्ट्रपति डा0 एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर एक दिवसीय अवकाश घोषित करने की मांग उठायी। प्रधानमंत्री सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्टे्रट को सौंपकर आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने मांग की है कि महान शिक्षाविद् एवं भारत रत्न एवं वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर अवकाश घोषित किया जाये। सबका साथ सबका विकास भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र है। प्रधानमंत्री महान वैज्ञानिक की जयंती पर अवकाश घोषित करें, क्योंकि उन्होंने अनेक मिसाइले बनाकर भारत को सैन्य सुरक्षा हेतु मजबूती प्रदान की। ऐसे महापुरुषों की जयंती पर अवकाश घोषित किया जाये। इस मौके पर रिजवान अहमद ताज, युनूस अंसारी, तारिक वसीर, रितेश प्रजापति, ओमप्रकाश, मनोज कुमार, राघवेन्द्र सिंह रानू, नासिर मिर्जा, जाहिद उर्फ जुम्मन, वसीमुजमा खां आदि लोग मौजूद रहे।