जल भरकर गोलागोकर्णनाथ के लिए हुए रवाना
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। रविवार को शिव भक्तों का एक जत्था शमशाबाद ढाईघाट गंगा तट पर कलान तहसील से चलकर आया। जिसमें शिव भक्तों की संख्या 17 थी। शिव भक्त मोटरसाइकिल से सवार होकर ढाई घाट गंगा नदी पर आए और पतित पावनी मां गंगा तट पर स्नान ध्यान पूजन अर्चन कर शिव को जलाभिषेक करने के लिए गोला गोकर्णनाथ के लिए बम-बम भोले के उद्घोष करते हुए रवाना हो गये। इस दौरान शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। गेरुआ वस्त्र धारण किये कांवडिय़े बम-बम भोले के जयकारे लगा रहे थे। शिव भक्तों का कहना था हम लोग कई वर्ष से इसी प्रकार शिव को प्रसन्न करने के लिए गोला गोकर्णनाथ जाकर जलाभिषेक करते हैं और पटना में भी भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हैं। बताते चलें कि सावन के महीने में शिव भक्तों का आना जाना रहता है, लेकिन आज ज्यादा संख्या में शिव भक्त पहुंचे। जिससे गंगा तट पर बैठे पंडा एवं दुकानदारों के चेहरों पर खुशी दिखायी दी। शिव भक्तों में मुकेश, रिंकू, मोनू, अजय, सुधीर, मोनू, हरपाल, मुखराम, राहुल, संजीव, सोनू, रवी, राजेश, नंदराम, राजेंद्र, सोनू, नन्नू शामिल रहे।