जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपी जांच

वक्फ संख्या-266 की स्थलीय जांच कराये जाने का मामला
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
यू.पी. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने दरगाह छोटे बड़े साहब स्थित पुलखाम वक्फ संख्या-266 की स्थलीय जांच कराये जाने के संबंध में जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया था, लेकिन उक्त मामला ठंडे बस्ते में चला गया। आज एक पक्ष ने पुन: जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की।
बताते चलें कि वक्फ बोर्ड के अभिलेखों में वक्फ संख्या-266 पूर्णतया वक्फ अललखैर के रुप में पंजीकृत है। उक्त वक्फ के प्रबंध हेतु जफर हुसैन पुत्र अख्तर हुसैन की अध्यक्षता व असलम शेर खां सेक्रेटरीशिप में बोर्ड के आदेश 28 अक्टूबर 2022 के द्वारा 12 सदस्यीय समिति की मंजूरी तीन वर्ष के लिए दी गयी थी। जो कार्यरत है। उक्त वक्फ के प्रबंध समिति के सचिव असलम कुरैशी ने भूमि पर 8 वाई 10 फिट की छ: दुकानें के निर्माण की अनुमति चाही थी। किन्तु कमेटी के विरुद्ध अबरार पुत्र मुन्ने खाँ ने वक्फ जायदाद को खुर्दबुर्द किये जाने की शिकायत की थी।। उपरोक्त प्रकरण में असलम कुरैशी सचिव प्रबंध समिति के प्रार्थना पत्र पर दिनांक 20 नवंबर 2023 व अबरार कुरैशी के शिकायती प्रार्थना पत्र दिनांक 20 नवंबर 2023 की छायाप्रति संलग्न कर प्रेषित करते हुए यू.पी.सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सम्पूर्ण प्रकरण की जांच कराकर आख्या इस कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिये थे। इस मामले को लेकर आज पुन: लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा जिसमें कहा गया है कि दरगाह में छोटे साहब और बड़े साहब का मकबरा बना है। उस जमीन पर रोड के किनारे दुकान बनाने के लिए लोगों से रुपए ले लिये गये हैं और जो भी वहां पर चढ़ावा आता है उसका कोई आय और व्यय का कोई भी लेखा जोखा नहीं है। इसकी बीते दिनों वक्फ बोर्ड सुन्नी से शिकायत की गई। जिसको बोर्ड सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी और शिकायतकर्ता को पत्र भेजा है और तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट दीपावली भार्गव ने दुकानों का निर्माण कार्य रुकवा दिया था। आज जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र को जांच सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *