40 प्रतिशत रोडवेज बसें खड़ी रहीं, डग्गामार वाहनों की रही चांदी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भले ही शासन की ओर से हिट एण्ड रन कानून चालकों से वार्ता के बाद फिलहाल लागू करने से रोक दिया गया हो, लेकिन इसके बावजूद अधिकांश चालक काम पर नहीं आये। जिससे बसे डिपो में खड़ी रहीं और सवारियां डग्गामार वाहनों से यात्रा करती नजर आयीं।
बताते चलें कि हिंट एण्ड रन कानून को लेकर चालक बीते दो दिनों से हड़ताल पर थे। जिससे रोडवेज व निजी बसों के न चलने से सवारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तीसरे दिन शासन से हुई वार्ता के बाद फिलहाल हिट एण्ड रन कानून को लागू करने से अभी रोक दिया गया है और चालकों से काम पर लौटने की बात कही गयी, लेकिन बुधवार को मनमानी के चलते अधिकांश चालक काम पर नहीं लौटे। जिससे अधिकांश रोडवेज बसें डिपो परिसर में खड़ी रहीं और सवारियां डग्गामार वाहनों से अपने गंतव्य तक पहुंचीं। वहीं रोडवेज डिपो के कर्मचारी लालजी यादव ने बताया कि हड़ताल समाप्त हो गयी है, लेकिन चालक अपनी मनमानी कर रहे हैं। जिसके चलते करीब 40 प्रतिशत बसें आज डिपो परिसर में खड़ी रहीं। उन्होंने कहा कि गुरुवार से संभावत: बसों का पूरी तरह से संचालन होगा।