घरों में घुसा पानी, लगातार बढ़ रहे पानी से दहशत में ग्रामवासी
कंपिल, समृद्धि न्यूज। उफनाई गंगा के बाढ़ का पानी क्षेत्र के पलीतपुरा, पथरामई, पुन्थर, हमीरपुर मजरा जाति, शाहपुर गंगपुर, इकलहरा, मन्तपुरा, जटा, शेखपुर आदि गांवों में घुस गया है। यही नहीं पथरामई गांव में नदी बिल्कुल सटकर बहने लगी है। सैकड़ों एकड़ खेत व फसल धारा में समा गई है। अब इनके घरों से बेघर होने की बारी आ गयी है। दिन भर गांव के बच्चे, बूढ़े, औरतें कटान व शोर मचाती नदी को देखते रहते हैं। पिछले साल आयी बाढ़ में आधा गांव कट चुका था। बचा गांव इस बार कटने की पूरी संभावना है। भीषण खतरे को देखते हुए प्रशासन ने अभी तक इनको विस्थापित करने की किसी भी योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया है। चारों ओर पानी भर जाने के कारण चारे की कटाई को ग्रामीण खेतों में नहीं जा पा रहे। उन्होंने सूखे स्थानों से घास काटकर पशुओं को खिलाई। प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों में बेहद खलबली है और लगातार बाढ़ के पानी की निगरानी कर रहे हैं। बाढ़ के पानी से खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न हो गईं। ग्रामीणों को चिंता सता रही है कि अगर बाढ़ का पानी और बढ़ा या फिर कम नहीं हुआ तो फसल नष्ट हो जाएगी। इसके अलावा गांव छोडऩे के हालात भी बन सकते हैं। लगातार बढ़ रहे बाढ़ के पानी के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।