मृतक किसान के परिवार को एक करोड़ आर्थिक सहायता देने की उठायी मांग
प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री तथा जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष को सौंपा
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। भाकियू अराजनैतिक गुट की पंचायत कार्यालय गंगा रोड शमशाबाद गंगा रोड में संपन्न हुई पंचायत में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लेकर प्रमुख समस्याओं को पंचायत में रखा तथा जिलाध्यक्ष के माध्यम से निस्तारण की मांग उठाई। पंचायत के बाद दिल्ली में एमएसपी सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का शांतिप्रिय आंदोलन जिसमें एक किसान की दर्दनाक मौत हो गयी।
उधर किसान की मौत को लेकर एक शोक सभा का भी आयोजन किया गया। पंचायत में जिलाध्यक्ष राजपूत ने कहा दिल्ली के बॉर्डर चंडीगढ़ जहां पिछले कई दिनों से किसानों का शांतिप्रिय आंदोलन जारी है। इस आंदोलन को रोकने के लिए सरकार द्वारा तरह-तरह के प्रयास किए गए। 21 फरवरी को दिल्ली चंडीगढ़ बॉर्डर जहां शुभकरण नाम के किसान को मौत के घाट द्वारा दिया गया। जिससे देश का किसान काफी आक्रोशित है। जिलाध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री देश का मालिक होता है। आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अपनी आवाज उठा सकता है। किसानों की आवाज का दिल्ली तक पहुंचना जरूरी ह। जब किसान दिल्ली पहुंचेगा तभी आवाज उठेगी।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीडि़त परिवार को एक करोड़ का आर्थिक मुआवजा दिलाया जाए। साथ ही मृतक किसान के परिवार को समुचित सुविधायें भी मुहैया कराई जाएं। मांगें पूरी नहीं होने पर देश का किसान धरना प्रदर्शन तथा आंदोलन करने को बाध्य होगा। कहावत है किसान धरती का दूसरा भगवान है, क्योंकि किसान अन्नदाता है और अन्नदाता किसान जो देश की सवा अरब जनसंख्या को दो वक्त निबाला उपलब्ध कराता है। उसी गरीब मजदूर किसान के साथ बर्बर व्यवहार जारी है। पंचायत में किसान नेताओं ने सरकार से जायज मांग को अभिलंब पूर्ण कराए जाने की मांग की। समस्याओं का समाधान न होने पर किसान सडक़ों पर धरना प्रदर्शन तथा आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम बहादुर राजपूत, जिला महासचिव संजय गंगवार, सलमान खान, टिंकू, सोहेल, अनिल कुमार, बृजेश राजपूत, शबाब, गुलफाम, सरताज, मुर्शीद, शाहिद सहित तमाम किसान नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।