नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। आवारा पशुओं से त्रस्त किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विकास खंड सभागार में धरना देकर आवारा पशुओं को पकडऩे के लिए ज्ञापन दिया।
कस्बा नवाबगंज स्थित विकास खंड कार्यालय पर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अपने सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर विकास खंड कार्यालय परिसर में धरना दिया। जिसमें कहा गया कि किसानों द्वारा तैयार की गयी गेहूं की फसल को आवारा जानवर खाकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। एक तो महंगाई की मार, दूसरे आवारा पशुओं की मार। किसानों ने आवारा पशुओं को पकड़वाने के लिए विकास खंड अधिकारी से मांग की है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य, मंडल उपाध्यक्ष कानपुर प्रभाकांत मिश्रा, अमर सिंह, जिला सचिव लक्ष्मी शंकर जोशी, जिला महासचिव शीशराम शर्मा, सदस्य ब्लॉक अध्यक्ष बबलू खटीक, संजय सिंह, बिनु टेलर, नगर अध्यक्ष दिनेश सिंह, जिला महामंत्री राजेश उर्फ गुड्डू , प्रचार मंत्री राजू ठाकुर, संजय यादव, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदाबाद सुग्रीव पाल, तहसील कायमगंज राधेश्याम शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।