प्रधान पति पर जानमाल की धमकी का आरोप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते दिन भाकियू ब्लाक अध्यक्ष अनीस सिंह व अन्य पंचायत सदस्यों के साथ कचहरी प्रांगण में मौजूद थे, उसी दौरान कमालुद्दीनपुर के प्रधान पति पर बातचीत के दौरान जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। जबकि पुलिस का कहना है कि वीडियो में पाया गया कि बातचीत की जा रही है, मारपीट की कोई फुटेज व धमकी देने की बात नहीं आयी है। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के पदाधिकारियों ने मण्डल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा व विजय कटियार एवं अजय कटियार के साथ कचहरी पहुंचकर धरना दिया और प्रधान पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। बीती रात भाकियू नेता मुकदमा लिखवाने के लिए फतेहगढ़ कोतवाली गये थे। जहां उनकी सुनी नहीं गयी। बुधवार सुबह कलेक्टे्रट पहुंचकर धरना दिया। भाकियू नेताओं ने मांग की कि कचहरी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करायी जाये और मुकदमा लिखा जाये। मुकदमा दर्ज न होने पर भाकियू नेताओं ने नाराजगी जतायी और रणनीति बनायी। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान नेता मौजूद रहे।