नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। आवारा गोवंशों के आतंक से किसान काफी परेशान है। वह अपनी फसलों की सर्द रातों में जागकर निगरानी करने को मजबूर हैं। वहीं जिम्मेदार किसानों की इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र से सटे कई गांवों में आवारा गोवंशों का आतंक जारी है। वह अन्नदाता की फसलों को दिन तथा रात में नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों का कहना है कि वह गेहूं, सरसों, आलू आदि की फसलों की रात में जागकर निगरानी कर रहे हैं। जरा सा चूक जाने पर जानवरों की फौज फसलों पर टूट पड़ती है और काफी फसल को नुकसान पहुंचा देती है। ज्यादा कुछ कहने पर जानवरों को तो गौशाला में रख दिया जाता है, लेकिन सांडों के लिए गौशाला में कोई व्यवस्था नहीं है। जिस कारण वह खुलेआम क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। यह बात नगर पंचायत के जिम्मेदार बताते हैं, लेकिन अब जिम्मेदार ही ऐसी बात कर रहे हैं तो आखिरकार अन्नदाता अब कहां अपनी फरियाद लेकर जायें। ग्रामीणों का कहना कि यदि शीघ्र ही प्रशासन ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो ग्रामीण जानवरों को सरकारी बिल्डिंग में बंधक बनाने को मजबूर होंगे।