फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन ने 14 सूत्रीय समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। कलेक्टे्रट पहुंचकर किसान यूनियन के लोगों ने नारेबाजी करते हुए समस्याओं का हल कराने की मांग की।
ज्ञापन में मांग की है कि देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और खाद्यान की स्थिति को सुधारने के लिए मजबूत करने के आधार पर कृषि है। कृषि प्रधान देश में भारत के कृषकों के लिए चुनौती पूर्ण साबित हो रहा है। ऐसे में भारतीय किसान यूनियन कृषकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मांग करता है कि किसानों की सिंचाईके लिए मुफ्त बिजली का वायदा किया गया। अभी तक मुफ्त बिजली नहीं करायी गई है। प्रदेश सरकार ने निजी नलकूपों पर मीटर लगवाने को तत्काल प्रभाव से रोकें। गन्ने की पिराई सत्र को दो माह से अधिक समय हो चुका है और गन्ने का भाव घोषित नहीं किया गया है। शीघ्र भाव घोषित कर 500 रुपये प्रति कुंटल गन्ने का भाव घोषित कर भुगतान किया जाये। प्रदेश के कई चीनी मीलों पर आज भी करोड़ों रुपये का गन्ना भुगतान बांकी है। धरना प्रदर्शन हो चुका है अभी तक किसानों को पैसा नहीं मिला है शीघ्र भुगतान किया जाये। किसानों के सामने छुट्टा जानवरों की समस्या बनी हुई है। उससे निराकरण किया जाये। एमएससी गारंटी कानून बनाने में केंद्र सरकार पहल करें। फसलों की बुआई तथा उर्वरक केंद्रों पर पूर्ण मात्रा में उपलब्ध करायी जाये। भूमि अधिग्रहण नीति के तहत किसानों को अनुकूल बनाया जाये। लखीमपुर काण्ड के दोषियों को सजा दी जाये। प्रदेश में सूखे व बाढ़ की चपेट में आये जनपदों के किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाये। प्रदेश सरकार बीज कम्पनियों को बीज उपलब्ध कराने व बाहरी देश की कम्पनियों से शीघ्र समझौता किया जाये आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरविन्द राजपूत, प्रभाकांत मिश्रा, लक्ष्मीशंकर जोशी, मुकेश शर्मा, राजीव, रजनी तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।