टै्रक्टर रैली निकालकर ताकत का कराया एहसास
गेट बंद कर देने पर किसानों का फूटा गुस्सा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने ट्रैक्टर रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी व राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग पत्र एसडीएम सदर को सौंपा।
भाकियू टिकैत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर मंडल प्रभाकांत मिश्रा के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नेकपुर चौरासी स्थित जिला कार्यालय से ट्रैक्टर रैली निकालकर जिला प्रशासन को अपनी ताकत का एहसास कराते हुए चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का निस्तारण जल्द न हुआ तो उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अरविन्द सिंह शाक्य की अगुवाई में बड़ी संख्या में किसान अपने टै्रक्टरों के साथ मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति व डीएम को सम्बोधित 20 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम सदर गजराज सिंह यादव को सौंपा।
किसानों के टै्रक्टरों को कार्यालय के मुख्य गेट पर रोक लिया गया। इससे आक्रोशित होकर पदाधिकारी डीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये और डीएम को बुलाने की मांग करने लगे। लगभग ४:३० पर जब जिलाधिकारी आये तो उन्हें भी ज्ञापन दिया।
प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि आज किसान परेशान है, उसको उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। केंद्र्र सरकार फसलों पर एमएसपी लागू नहीं कर रही है। किसानों का आंदोलन लगातार जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य ने कहा कि फसल पैदा करने वाला किसान आज दर-दर की ठोकर खा रहा है, आंदोलन करने पर मजबूर है। किसानों का संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा। विधिक सलाहकार अजय कटियार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के विरोधी है। अगर वह किसानों के हितैशी है तो सबसे पहले संगठन के मुखिया स्व0 महेन्द्र सिंह टिकैट को भारत रत्न दें और हम लोग इसकी मांग भी करते है। लक्ष्मी शंकर जोशी, अभय यादव, कुलदीप दीक्षित, मुकेश शर्मा, रामबरन राजपूत, योगेंद्र सिंह, पुजारी कटियार, कृष्ण गोपाल मिश्रा, सोनू सिंह सोमवंशी, कमलेश शाक्य, राम नारायण पांडे, विपुल सोमवंशी, ज्ञानेंद्र सिंह सोमवंशी, सुधीर कटियार, दिनेश कटियार, राजीव कटियार, प्रभात कटियार, विजेंद्र सिंह, अभिषेक कटियार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।