कायमगंज, समृद्धि न्यूज। दि किसान सहकारी चीनी मिल में बीते दिन आयी तकनीकी खराबी से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिससे गन्ना लेकर आये किसान करीब आठ घंटे खड़े रहे।
जानकारी के अनुसार बीते दिन दि सहकारी चीनी मिल के रोलर की आयी गड़बड़ी के चलते मिल करीब ८-९ घंटे बंद रहा, जबकि किसान अपना गन्ना लेकर बराबर आते रहे और उन्हें काफी इंतजान करना पड़ा। कई किसान तो अपना गन्ना पलटकर चले गये। जब इस संबंध में दि सहकारी चीनी मिल के जीएम कुलदीप सिंह से फोन पर बात की गयी, तो उनका कहना था कि बीते दिन चीनी मिल के रोलर में खराबी आ गयी थी। जिसके चलते चीनी मिल को करीब ८ घंटे के लिए बंद कर दिया गया था। अब चीनी मिल पूरी तरह से ठीक है और किसानों का बराबार गन्ना लिया जा रहा है। वहीं गन्ना लेकर आने वाले किसानों ने आरोप लगाया कि चीनी मिल में सुलभ शौचालय व पानी आदि की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे दूरदराज से गन्ना लेकर आने वाले किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।