गांव में फिर फैली जंगली जानवर आने की दहशत

आलू के खेत में देखे गये जंगली जानवर के पैरों के निशान
वन विभाग ने झुंड में निकलने की ग्रामीणों को दी सलाह
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते दिन तेंदुए की घटना को लोग भुला नहीं पाये थे कि एक अन्य जंगली जानवर के आने की दहशत ग्रामीणों में साफ तौर पर देखी जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीते दिन थाना मऊदरवाजा के जसमई गांव में बघार के पास तेंदुए ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों पर हमला बोलकर उन्हें घायल कर दिया था। कड़ी मशक्त के बाद कानपुर वन विभाग से आयी टीम ने उसे रेस्क्यू किया था। तेंदुए की दहशत को लोग अभी भुला नहीं पाये थे कि एक अन्य जंगली जानवर के आने की आहट से ग्रामीण फिर दहशत में आ गये हैं। बताते चलें कि कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के पीपल गांव के मजरा कुड़रिया में आलू के पानी लगे खेत में जंगली जानवर के पैरों को निशान देखे गये। घटना की सूचना ग्रामीणों ने थाना पुलिस व वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगली जानवरों के पैरों के निशान देखे। वन विभाग ने किसी जंगली जानवर के पैरों के निशान होने की पुष्टि की है। टीम ने फिलहाल ग्रामीणों को झुंड में निकलने के निर्देश दिये हैं। वहीं वन विभाग की टीम गांव में निगरानी करेगी। साथ ही ग्राम प्रधान ने सभी ग्रामीणों से झुंड में निकलने का एनाउंसमेंट कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *